Himachal: ट्रेनिंग पर गए 16 HAS, 1 आईएएस व 11 एचएएस को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:04 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे 16 एच.ए.एस. अधिकारी कम्पलसरी प्रोफैशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर गए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में 1 आई.ए.एस. व 11 एच.ए.एस. को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 1 अधिकारी व 3 तहसीलदारों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। प्रदेश सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। ट्रेनिंग प्रोगाम पर जाने वाले 16 एच.ए.एस. अधिकारियों में केशव राम, जोगिंद्र पटियाल, बचित्र सिंह, कपिल तोमर, सोनू, नरेंद्र सिंह, पंकज सूद, गुरमीत, नीरजा शर्मा, देवी राम, रमेश कुमार, शैफाली, अंकुर ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, किरण गुप्ता और जसपाल शामिल हैं।

इसके चलते सरकार ने आईएएस अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर ओम कांत ठाकुर को एसडीएम बाली चौकी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। साथ ही एचएएस व एसी टू डीसी चम्बा पृथी पॉल सिंह को अतिरिक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कॉलेज चम्बा, सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार को एसी टू डीसी सोलन, एसी टू डीसी नाहन विवेक शर्मा को संयुक्त निदेशक डा. वाईएस परमार मैडीकल कॉलेज नाहन, आरटीओ धर्मशाला प्रदीप कुमार को आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड धर्मशाला, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा को एसडीएम धर्मपुर, एसडीएम कसौली महेंद्र प्रताप सिंह को सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) परवाणू, सहायक आयुक्त राजस्व कम तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल को एसी टू डीसी किन्नौर, एसडीएम चच्योट लक्ष्मण सिंह कनैत को एसडीएम थुनाग, एसी टू डीसी शिलाई डा. अभिषेक सिंह ठाकुर को एसडीएम शिलाई, एसडीएम कोटखाई मोहन लाल को एसडीएम जुब्बल एवं जिला पर्यटन अधिकारी सोलन पद्मा को एमडी जोगिंद्रा सैंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड सोलन का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के अवर सचिव शिक्षा अनिल कुमार को अवर सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा तहसीलदार ज्वाली को एसडीएम ज्वाली, तहसीलदार बंगाणा को एसडीएम बंगाणा एवं तहसीलदार तीसा को एसडीएम तहसीलदार का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News