Shimla: बीएड, टैट सहित पात्रता पूरी करने वालों को ही मिलेगी गैस्ट टीचर भर्ती में नियुक्ति

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 06:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग गैस्ट टीचर भर्ती के लिए एसओपी बनाने में जुट गया है। जल्द ही इसका ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि बीएड, टैट सहित संबंधित सभी पात्रता पूरी करने वालों को ही गैस्ट टीचर भर्ती में नियुक्ति मिलेगी। स्कूलों के लिए बीएड टैट पास सहित तय शैक्षणिक योग्यता और कॉलेजों के लिए नैट और सैट पास उम्मीदवार ही पात्र होंगेे। शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए भर्ती नियमों के तहत ही यह भर्ती होगी। गैस्ट टीचर का पहले इंटरव्यू होगा।

इस दौरान इंटरव्यू के लिए स्कूल प्रिंसीपल अधिकृत होंगे या फिर जिला उपनिदेशक को इसके लिए अधिकृत किया जा सकता है। हालांकि विभाग इसे अगले शैक्षणिक सत्र से ही लागू करेगा। दूरदराज क्षेत्रों के खाली स्कूलों में इन शिक्षकों की भर्ती होगी, लेकिन इससे पहले कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज किया जाएगा और इन स्कूलों के शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षक नहीं हैं या कम हैं। इसके बाद यह भर्ती की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News