Shimla: किसी का 1 किलो गोबर नहीं बिका, सीएम कह रहे गारंटी पूरी हो गई : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 09:41 PM (IST)

शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में किसी का 1 किलो गोबर नहीं बिका है लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि यह गारंटी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग यह जानना चाहते हैं कि गोबर किन लोगों का खरीदा गया है और गारंटी कैसे पूरी हुई। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री देश में मिलने वाली कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने के सारे रिकार्ड अपने 2 वर्ष से कम के कार्यकाल में ही तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से नई नौकरी देना तो दूर उलटे सरकारी क्षेत्र में पदों को समाप्त कर दिया गया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि 680 करोड़ रुपए की स्टार्टअप फंड योजना की गारंटी से किसको लाभ मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में सिर्फ झूठ बोलकर काम चल रहा है तथा सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के सपने दिखाने वाले सीएम को बताना चाहिए कि इसके लिए सरकार क्या करने वाली है? उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की तरफ से प्रदत्त किए गए अधिकारों के सबसे बड़े संरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने हर परिवार को घर, हर घर को शौचालय, बिजली, पानी, राशन, रोजगार के लिए प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News