राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया तत्तापानी में स्नान

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 10:24 PM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या के अवसर पर ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल तत्तापानी में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पवित्र स्नान किया। राज्यपाल ने कहा कि पौराणिक महत्व के इस स्थान को बड़े पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तत्तापानी बहुत ही सुन्दर और दर्शनीय स्थल है। उन्होंने तत्तापानी में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं प्रदान करने तथा विभिन्न गतिविधियां करने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्सव व त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण में मदद करते हैं। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। डी.सी. मंडी ऋ ग्वेद ठाकुर ने राज्यपाल को मेले और मकर संक्रान्ति के अवसर पर किए गए विभिन्न प्रबन्धनों और यहां प्रथम बार की जा रही सतलुज आरती तथा दीप दान के बारे में अवगत करवाया। राज्यपाल ने तत्तापानी में लक्ष्मी नारायण और नृसिंह देव मन्दिरों में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक हीरा लाल, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा और अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News