Shimla: मुझे चुनाव से कोई मतलब नहीं, मुझे भगवान श्रीराम से मतलब है : राज्यपाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 07:40 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुझे चुनाव से कोई मतलब नहीं है, मुझे भगवान श्रीराम से मतलब है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन को पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि में पहले श्रीराम भक्त हनुमान और उसके बाद श्रीराम के दर्शन करने के उपरांत महाकुंभ जाऊंगा, क्योंकि यह अवसर 144 वर्ष बाद आया है। उन्होंने कहा कि अर्धकुंभ 6 वर्ष, कुंभ 12 वर्ष और महाकुंभ 12 कुंभ बीतने के बाद 144 वर्ष बाद आता है।

उन्होंने महाकुंभ की गणना पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वही लोग हैं, जो संसद के भीतर चीन में होने वाली ऐसी ही की गणना को मानते हैं लेकिन महाकुंभ में होने वाली गणना पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां हजारों कैमरे लगातार निगरानी कर रहे हैं, वह इसी व्यवस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मैं आज की स्थिति में किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं हूं और इसी कारण चुनावी राजनीति से दूर हूं।

मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन जो ऐसा कहते हैं कि लोग अपना पाप धोने जा रहे हैं। मेरा मत है कि महाकुंभ में स्नान करने वाले तो पाप से मुक्त हो जाएंगे, लेकिन टिप्पणी करने वाले हमेशा पापी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगे का कुंभ कौन देख पाएगा, इसीलिए सभी लोगों को अभी पुण्य का भागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महापर्व में पूजन करके शुरूआत की है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार निगरानी करके यहां आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था का ख्याल रख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News