Shimla: सुख की सरकार ने ठाना, प्रदेश में कोई भी नहीं बैठेगा सुख से : जयराम
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:00 PM (IST)

शिमला (हैडली): सुख की सरकार ने ठान लिया है कि प्रदेश में कोई भी सुख से नहीं बैठेगा, इसलिए सरकार हर दिन ऐसा काम करती है कि लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाए। वर्तमान में प्रदेश के उद्योगों पर सरकार की नजर टेढ़ी हुई हैं, जिसकी वजह से सब त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। यहां से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार को घेरा और स्टील उद्योगों को परेशान करने पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्टील उद्योग से जुड़े लोग महीनों से फरियाद कर रहे हैं कि बिजली के बेतहाशा दाम बढ़ाकर सरकार उन पर जुल्म कर रही है, पड़ोसी राज्यों से ज्यादा कीमत पर बिजली दे रही है, जिससे स्टील उद्योग तबाही की कगार पर पहुंच गया है।
कई यूनिट्स बंद हो गई हैं, इसलिए सरकार रहम करे, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार रहम कैसे करे? थक हार कर उद्यमी कठोर फैसला लेने की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे स्टील उद्यमियों की बात उन्होंने सुनी और उनका कहना है कि दो वर्ष में सरकार ने इतने दाम बढ़ा दिए कि प्लांट चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से उद्योगों को टारगेट कर रही है, वह प्रदेश के हित में नहीं है।
संजौली को फिर से थाना बनाना था तो चौकी क्यों बना दी थी?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के अंदर तानाशाह और तुगलक के व्यक्तित्व समाए हुए हैं। शनिवार को हुई कैबिनेट से यह और साफ हो गया? कैबिनेट के फैसले में संजौली पुलिस चौकी को फिर से थाना बनाने के फैसला समझ से बाहर है? उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि यदि संजौली को थाना बनाना आवश्यक था तो उन्होंने हमारे फैसले को क्यों पलटकर उसे चौकी बना दिया था।