Shimla: 3 दिन तक बंद रहेंगे सरकारी संस्थान, IGMC में लोकल अवकाश पर 11 को चलेगी ओ.पी.डी.

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 09:45 AM (IST)

हिमाचल डेस्क (संतोष): राजधानी शिमला में फैस्टीवल सीजन के तहत 11 से 13 अक्तूबर तक तीन दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सिर्फ आई.जी.एम.सी. शिमला में 11 अक्तूबर को जनहित में ओ.पी.डी. सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी। 11 अक्तूबर को शिमला में एम.सी. एरिया के तहत आने वाले सरकारी संस्थानों में महाष्टमी पर स्थानीय छुट्टी घोषित की गई है, जबकि 12 अक्तूबर को दशहरा और 13 अक्तूबर को रविवार का अवकाश रहेगा।

इसके अलावा 2 नवम्बर को नगर निगम शिमला के सभी क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों में अवकाश रहेगा। इस दिन यह स्थानीय छुट्टी गोवर्धन पूजा को लेकर घोषित की गई है और 3 नवम्बर को रविवार रहेगा।

आई. जी.एम. सी. शिमला के एम. एस. डा. राहुल ने बताया कि फैस्टीवल सीजन के कारण 11, 12 और 13 अक्तूबर को अवकाश है, लेकिन मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए आई.जी.एम.सी. प्रशासन ने सार्वजनिक हित में यह फैसला लिया है कि 11 अक्तूबर को लोकल अवकाश पर मरीजों को ओ.पी.डी. सेवाएं सुचारू रूप से मिलेंगी।

सभी विभागों और अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और मरीज उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. आ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News