Shimla: लोअर बाजार में अवैध रूप से बैठे 3 तहबाजारियों का सामान जब्त

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 10:03 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): शिमला के लोअर बाजार में अवैध रूप से बैठे तहबाजारियों पर नगर निगम सख्त हो गया है। नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार में अवैध रूप से बैठे 3 तहबाजारियों का सामान जब्त किया। इनमें किसी के पास लाइसैंस भी नहीं था और ये अवैध रूप से सामान बेचते हुए पाए गए। नगर निगम ने दोपहर करीब 2 बजे के बाद लोअर बाजार का निरीक्षण किया।

इस दौरान कुछ तहबाजारी निगम की टीम को आता देख सामान उठाकर भागने लगे, जबकि दुकानदारों ने अपनी दुकानों से बाहर सजाए गए सामान को अंदर किया। निगम ने अवैध रूप से सामान बेच रहे 3 तहबाजारियों का सामान जब्त किया। लोअर बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे हुए थे।

बाजार में तिल धरने तक के लिए जगह नहीं बची थी। इस दौरान कई तहबाजारी रास्ते में ही अपना सामान सजाकर बैठे हुए थे जिस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में निगम की टीम ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News