Shimla: 15 वर्षीय बच्ची ने पैरासिटामोल के साथ खा ली अज्ञात गोलियां, IGMC रैफर
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 10:55 PM (IST)

शिमला (संतोष): 15 वर्षीय एक बच्ची द्वारा पैरासिटामोल के साथ कुछ अन्य अज्ञात गोलियां खा लेने से उसकी तबीयत खराब हो गई। तुरंत ही उसे ठियोग अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। ठियोग अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार वह बयान देने की हालत में नहीं है। मामला जिला शिमला के कुमारसैन पुलिस थाना की नारकंडा पुलिस चौकी के तहत प्रकाश में आया है।
पुलिस चौकी नारकंडा को पुलिस थाना ठियोग से सूचना मिली है कि ठियोग तहसील के गांव मानण (शिलारू) की एक 15 वर्षीय बच्ची ने गलती से पैरासिटामोल के साथ कुछ अन्य अज्ञात गोलियां खाली ली। उसे तुरंत आपातकालीन उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया। यहां पर ठियोग पुलिस ने एमएलसी, गैस्ट्रिक लैवेज व रक्त के नमूने लेकर सुरक्षित रखे हैं और डाक्टरों ने इस बच्ची को आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी रैफर कर दिया है। नारकंडा पुलिस चौकी की टीम आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।