चार जिलों में आए 9 नए कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 09:08 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को फिर कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हंै। यह कोरोना संक्रमित 2 हमीरपुर, 2 कांगड़ा, 4 चम्बा और 1 मंडी जिला का रहने वाला है। हमीरपुर जिला में आए कोरोना संक्रमितों में नोएडा से लौटा बड़सर के बतारली गांव का 29 वर्षीय युवक  शामिल है। यह युवक डुंगरी में संस्थागत क्वारंटाइन था। दिल्ली से लौटे 53 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। यह बड़सर के झिलाड़ी का व्यक्ति दिल्ली से लौटा था व दियोटसिद्ध में संस्थागत क्वारंटाइन था। कांगड़ा जिला में संक्रमितों में तहसील नूरपुर क्षेत्र का 50 वर्षीय व्यक्ति मुज्जफरनगर से लौटा है और 27 साल की महिला मुम्बई से लौटी है। यह दोनों भी क्वारंटाइन पर चल रहे थे। इसके अलावा चम्बा में आए 4 कोरोना पॉजिटिव और मंडी के एक पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। सभी संक्रमितों को अधिकारियों ने उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवा दिया है और उपचार करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आज 739 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 440 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, वहीं 290 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1071 पहुंच चुकी
प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस को लेकर 89198 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 87834 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। अभी तक 60746 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है, जिनमें से 41394 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है, वहीं 19352 लोग अभी भी निगरानी में चल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 1071 पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस के 746 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 301 लोगों का प्रदेश के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से सिर्फ 9 मौतें हो चुकी हैं। यहां पर प्रदेश के लिए राहत भरी खबर यह है कि कांगड़ा जिला में 11 मरीज कोरोना के ठीक हो चुके हैं, अब 7 दिन तक होम क्वारंटाइन पर रहना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News