Shimla: पुराने मकान में लगी आग, 1 लाख का नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 10:39 AM (IST)
शिमला, (संतोष): राजधानी के आर.टी.ओ. कार्यालय के समीप एक पुराने मकान में अचानक लगी आग से करीब 1 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है, जबकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से 10 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक ढारानुमा मकान था, जिसमें किचन से लेकर सोने आदि की व्यवस्था इसी के अंदर थी।
आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही दमकल केंद्र तिलकनगर से 2 और मालरोड से 1 अग्निशमन वाहन के साथ दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और साथ लगती संपत्ति को जलने से बचाया गया।
अग्निशमन केंद्र तिलकनगर के अनुसार यहां रमेश चंद ठाकुर का यह ढारा था, जिसके भीतर किचन और सोने के लिए बैड आदि सभी व्यवस्थाएं थीं, जिसमें अचानक आग भड़क गई।
आग लगने से यहां रसोईघर का सामान, 2 बैड बिस्तर, 1 ट्रंक, 1 अटैची और साथ रखे देवदार के फट्टों (तख्तों) को नुक्सान पहुंचा है। करीब 1 लाख रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया है, जबकि इसके साथ लगते हंसराज के दोमंजिला मकान व अन्य संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here