Shimla: शिमला पुलिस ने विदेश भागने से रोकी महिला ड्रग पैडलर, दिल्ली से दबोची

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:04 PM (IST)

शिमला (संतोष): मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने विदेश भाग रही एक महिला ड्रग तस्कर को दिल्ली से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। अटवाल व सोनू गैंग से जुड़ी मुख्य महिला तस्कर आशा देवी नेपाल भागने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने सीडीआर व लोकेशन के आधार पर दिल्ली से धर दबोचा है। यह महिला कुल्लू में रहती थी और नेपाली मूल की है। इसकी गिरफ्तारी के बाद कुल्लू में सोनू गैंग का नैटवर्क पूरी तरह से पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। शिमला पुलिस ने इस महिला तस्कर आशा देवी (42), पत्नी विष्णु थ्ळाापा, निवासी वार्ड-3 सुईभरा, डाकघर पिपलागे, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू को बलरामपुर से एसपी कुल्लू विकास कुमार की सहायता से गिरफ्तार किया, जिसे पुलिस शिमला ले आई है। पुलिस इससे जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ में जुट गई है।

ऐसे हुआ था खुलासा, पुलिस ने जोड़े थे तार
बता दें कि 3 मार्च को रामपुर की डिटैक्शन टीम ने दंपत्ति सोहन लाल (32), पुत्र दीवान चंद, निवासी गांव शलोवा, डाकघर तेवन, तहसील करसोग, जिला मंडी व उसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ (25) को 26.68 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले की आगामी जांच में अटवाल गैंग के सरगना पूजा अटवाल व अर्शदीप सिंह अटवाल से पूछताछ पर इस नशा तस्करी गिरोह में काफी समय से चिट्टा के अवैध धंंधे में संलिप्त आशा देवी की भी संलिप्तता पाई गई, जिसके मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू, गीता श्रेष्ठ, पूजा अटवाल व अर्शदीप सिंह अटवाल के साथ लाखों का लेन-देन पाया गया। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा की अगुवाई में एक टीम आशा देवी की तलाश में रवाना हुई, तो सीडीआर व लोकेशन में पाया गया कि वह दिल्ली में है, जिसकी पूर्ण आशंका थी कि आशा देवी यहां से नेपाल भागने की फिराक में थी, लेकिन उसे यहां पर धर दबोच लिया गया और शिमला लाया गया, जिसे अदालत में पेश किया जा रहा है।

अंतर्राज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश, पिछले काफी समय से कुल्लू, मंडी, शिमला में सक्रिय था गिरोह
पुलिस ने जांच पर यह पाया गया कि अर्शदीप सिंह अटवाल अपनी पत्नी पूजा रानी अटवाल के साथ महिला आशा देवी व अन्य पिछले काफी वर्षों से हिमाचल में चिट्टा की तस्करी कर रहे थे। सोहन लाल उर्फ सोनू व इसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ व आशा देवी इन्हीं दोनों से चिट्टे की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। अर्शदीप सिंह अटवाल व पूजा रानी अटवाल महीने में 3-4 बार सोहन लाल, गीता श्रेष्ठ व आशा देवी को चिट्टे की सप्लाई करने पंजाब से हिमाचल आते थे और एक बार में करीब 50 से 80 ग्राम चिट्टा सप्लाई करते थे, लेकिन अब आशा देवी की गिरफ्तारी से सोनू गैंग का कुल्लू जिला में चल रहा नशे का रैकेट ध्वस्त हो गया है और काफी समय से हिमाचल के कुल्लू, मंडी व शिमला जिला में अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय था, उसका भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने अभी तक इस नशा तस्करी गिरोह के 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 महिलाएं तथा 2 आरोपी बाहरी राज्य पंजाब के रहने वाले हैं।

कड़ी मशक्कत और डिजिटल उपकरणों की मदद से पकड़ी महिला : गांधी
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने अपना नैटवर्क मजबूत बनाया और सीडीआर और लोकेशन सहित अन्य डिजिटल उपकरणों की मदद से इस मुख्य सरगना महिला आशा देवी को दिल्ली के बलरामपुर से गिरफ्तार किया है, जो यहां से नेपाल भागने वाली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News