Shimla: फर्जी दस्तावेजों के साथ हासिल की सरकारी नौकरी, धोखाधड़ी केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 08:32 PM (IST)

शिमला (संतोष): जाली दस्तावेज देकर धोखाधड़ी से डाक सेवक की नौकरी हासिल करने का मामला प्रकाश में आया है। डाक विभाग के पश्चिमी उपमंडल शिमला में निरीक्षक के पद पर तैनात सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व. बंसीलाल निवासी गांव महरन डाकघर सपनोट तहसील करसोग ने बालूगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी, 2023 को डाक विभाग ने डाक सेवकों के पदों पर भर्तियां करवाई थीं। भर्ती प्रक्रिया में आरोपी युवक मोहित भी डाक सेवक के पद के लिए चयनित हुआ था।

भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया हुई तो उस दौरान आरोपी ने फर्जी दस्तावेज पेश किए। पुलिस ने भादंसं 420, 465, 468 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों की पुलिस जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले में पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उसने फर्जी दस्तावेज कहां से तैयार किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News