Himachal: बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब केंद्र की तर्ज पर मिलेेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:15 PM (IST)

शिमला (राजेश): बिजली बोर्ड में एनपीएस के कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ता देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद अब इन कर्मचारियों को 2 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य बिजली बोर्ड में 6000 कर्मचारी एनपीएस के तहत आते हैं। ये कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पैंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से अभी तक उनकी ओपीएस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसलिए अब उन्हें वित्तीय नुक्सान न हो, इसलिए एनपीएस के कर्मचारियों को केंद्र के सामान महंगाई भत्ता देने के फैसले से जोड़ दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News