खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दिया एक और मौका, राशन कार्ड होल्डर अब इस तारीख तक करवा सकेंगे E-KYC
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 11:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सस्ते राशन उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। विभाग के निदेशक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में राशन कार्डों की ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। यह सुविधा प्रदेश के सभी लोकमित्र केन्द्रों में उपलब्ध है। उन्होंने बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम लोकमित्र केन्द्र में जाकर ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।