Shimla: शिक्षा विभाग ने शुरू की दिव्यांग कोटे से JBT के 187 पदों के लिए काऊंसलिंग

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 06:45 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए सोमवार से काऊंसलिंग शुरू हो रही है। इस दौरान 6 से 8 जनवरी तक विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों की काऊंसलिंग करवाई जा रही है। इसमें ब्लाइंड एंड लो विजन, डीप एंड हार्ड हियरिंग सहित कई वर्गों के पदों को भरा जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में यह काऊंसलिंग होगी। 6 जनवरी को जिला मंडी, लाहौल-स्पीति, किन्नौर एवं कुल्लू के अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे।

7 जनवरी को कांगड़ा, हमीरपुर, चम्बा और ऊना व 8 जनवरी को जिला शिमला, सिरमौर, सोलन और बिलासपुर के अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे। इस दौरान पात्र अभ्यर्थियों को संबंधित आवश्यक सभी दस्तावेजों के साथ उक्त स्कूल में काऊंसलिंग के लिए सुबह 11 बजे बुलाया गया है। भर्ती और पदोन्नति नियमों के तहत विभाग यह भर्ती करेगा। इसमें आवेदक ने बारहवीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो और ग्रैजुएशन व डीएलएड में आवेदक के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड या स्कूल शिक्षा बोर्ड से टैट पास होना चाहिए। इस काऊंसलिंग में आवेदक को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाने को कहा है।

किस जिले के लिए कितने पद
इस दौरान बिलासपुर से 16, चम्बा से 15, हमीरपुर से 9, कांगड़ा से 28, किन्नौर से 1, कुल्लू से 10, मंडी से 37, शिमला से 20, सिरमौर से 23, सोलन से 20 व ऊना से जेबीटी के 8 पद भरे जा रहे हैं। विभाग की ओर से पहले ही इसका रोस्टर जारी कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News