Shimla: विवाह-फेस्टिवल सीजन के चलते नहीं थम रहे सब्जियों के दाम, आम लोग परेशान

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 10:34 AM (IST)

हिमाचल डेस्क (संतोष): विवाह और फेस्टिवल सीजन के चलते सब्जियों के दाम थमने की बजाय आसमान को छूने लगे हैं, जिससे आम लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं। पर्वों व शादियों के सीजन के कारण ही सब्जियों के दामों में अच्छा खासा उछाल आया है। लोगों को उम्मीद थी कि मौसम साफ होने के बाद नई फसल मंडी में पहुंचने से इनके दामों में नियंत्रण होगा, लेकिन विवाह और त्यौहारी सीजन ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

मटर 140 रुपए, फूलगोभी 120 रुपए, टमाटर व फ्रांसबीन 80 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है। इसके अलावा चुकंदर व शिमला मिर्च के दाम भी 80 रुपए चल रहे हैं। सेमफली 100 रुपए, गंडयाली व खीरा 60 रुपए की दर से बिक रहा है, जबकि लहसुन के दाम 400 रुपए बने हुए हैं। नींबू के दाम 200 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं।

यहां तक कि प्याज 60 रुपए तथा पहाड़ी आलू व गाजर 50 रुपए बिक रही है। ऐसे में महंगी सब्जियों के दामों ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। हालांकि मंडी में कुछ सब्जियों के दाम थोड़े कम चल रहे हैं और लोग इन्हीं सब्जियों की अधिक खरीददारी कर रहे हैं। इनमें भिंडी 40 रुपए, लौंकू 40 रुपए, बैंगणी 40 रुपए, घीया 20 रुपए, कद्दू 30 रुपए और तोरी 30 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रही है।

फलों के दाम भी बढ़े, 100 रुपए दर्जन पहुंचा केला

शारदीय नवरात्र में लोगों ने व्रत भी रखे हुए है। इसके चलते फलों के दामों में भी उछाल आया है। अंगूर 300 रुपए, रॉयल सेब 80 रुपए, गोल्डन सेव 70 रुपए, संतरा 70 रुपए, मौसमी 80 रुपए, नाशपाती 100 रुपए प्रतिकिलो की दर से विक रही है, जबकि केला छोटे आकार का 70 से 80 रुपए, जबकि बड़े आकार का 100 रुपए दर्जन विक रहा है।

मंडी में अनार जूस 150 रुपए, मौसमी जूस 60 रुपए, ऑरेंज जूस 50 रुपए, मिक्स जूस 50 रुपए, पाइनएप्पल जूस 60 रुपए, एप्पल जूस 50 रुपए, चुकंदर जूस 50 रुपए, गाजर जूस 30 रुपए, मैंगो जूस 30 रुपए, किन्नू जूस 50 रुपए वनाना शेक 30 रुपए, पपाया शेक 30 रुपए, चैरी शेक 50 रुपए, खजूर शेक 50 रुपए, स्ट्रावेरी शेक 30 रुपए व चीकू शेक 40 रुपए प्रति गिलास मिल रहा है।

एक पखवाड़े तक ऐसे ही रहेंगे दाम 

सब्जी मंडी शिमला के प्रधानविशेषर नाथ ने कहा कि विवाह और फैस्टीवल सीजन के चलते सब्जियों के दाम अभी आगामी दो सप्ताह तक ऐसे ही बने रहेंगे। एक पखवाड़े के बाद इनके दामों में थोड़ी नरमी आएगी और नई फसल की खेप प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने से दाम स्थिर होंगे।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News