नशीली दवाओं की गिरफ्त में हिमाचल व पड़ोसी राज्यों के युवा : दतात्रेय

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 09:06 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के युवा नशीली दवाओं की गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना जरुरी है, ताकि इस सामाजिक बुराई से निजात मिल सके। उन्होंने यह बात राजभवन से हिमाचल प्रदेश पुलिस और राज्य आबकारी विभाग के कानून प्रवर्तन अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आयोजित 2 दिवसीय पारस्परिक क्षमता निर्माण पहल कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए कही। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र के ड्रग और क्राइम के दक्षिण एशिया कार्यालय नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने विजन डॉक्यूमैंट, 2017 में इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी पग उठाने की बात कही थी और प्रदेश में हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड का गठन किया।

उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि राज्य ड्रग संबंधी अपराधों का पता लगाने और प्रदेश में जन जागरूकता उत्पन्न करने और नशीली दवाओं के उपचार और पुनर्वास सुविधाओं की स्थापना के अलावा भारी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त करने में अच्छा कार्य कर रहा है। नई दिल्ली में स्थित दक्षिण एशिया के लिए यू.एन.ओ.डी.सी. का क्षेत्रीय कार्यालय 6 देशों को कवर करता है और इन अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक ओ.पी. शर्मा ने इस अवसर पर राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, सलाहकार एवं पूर्व महानिदेशक रैवेन्यू-इंटैलीजैंस जयंत मिश्रा और यू.एन.ओ.डी.सी. के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News