शिमला शहर में कल से शुरू होगा ड्रोन आधारित एलआईडीएआर सर्वेक्षण

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 11:11 AM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): राजधानी शिमला में सोमवार यानी 21 अक्तूबर से 21 नवम्बर तक ड्रोन आधारित एल.आई.डी.ए.आर. सर्वेक्षण किया जाएगा। एक माह तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में शहर में भूस्खलन एवं भूमि धंसने की घटनाओं पर अध्ययन किया जाएगा। शिमला शहर में भूस्खलन और भूमि धंसने की विभिन्न घटनाओं का अध्ययन हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ड्रोन आधारित एलआईडीएआर सर्वेक्षण करवाने जा रहा है।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को इस बारे में सुझाव दिया था। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से शिमला शहर में भूस्खलन और भूमि धंसने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस मामले को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के रखा था, ताकि शिमला शहर की विस्तृत जांच हो सके। राज्य आपदा प्राधिकरण ने इस सर्वे का जिम्मा एक कंपनी को सौंपा है, जोकि अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News