दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए जयराम-बिंदल व नवनिर्वाचित सांसद

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 10:18 PM (IST)

शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत सहित प्रदेश के अन्य भाजपा सांसद दिल्ली में संसदीय दल बैठक में शामिल हुए। इन नेताओं ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। प्रदेश भाजपा के यह नेता दिल्ली में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी 3.0 का कार्यकाल देश के विकास के लिए ऐतिहासिक होगा।

हिमाचल को प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में इस बार भी हिमाचल प्रदेश को प्रतिनिधित्व मिलने की पूरी संभावना है। इसमें मोदी के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे अनुराग ठाकुर के अलावा गुजरात के कोटे से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी दायित्व से भारमुक्त होने की स्थिति में कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। साथ ही कंगना रनौत का नाम भी चर्चा में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News