अपराध के मामलों में महिलाएं भी पीछे नहीं, प्रदेश की जेलों में बंद हैं इतनी महिलाएं
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 10:17 PM (IST)

शिमला (संतोष कुमार): एक ओर जहां महिलाओं को लेकर कई कानून बनाए गए हैं और महिला सशक्तिकरण को बल दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अपराधों के मामलों में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। राज्यभर की जेलों में 97 महिलाएं कैद हैं, जिसमें से 33 महिलाओं को अदालत द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि 64 महिलाओं के मामले अदालत में अभी विचाराधीन हैं। सबसे अधिक महिला कैदी आदर्श सैंट्रल जेल कंडा में 20 हैं, जबकि मॉडल सैंट्रल जेल नाहन में 17 महिलाएं रखी गई हैं। लाला लाजपत राय जिला एवं ओपन एयर सुधार गृह धर्मशाला में 15, जिला एयर जेल बिलासपुर में 1, जिला जेल चम्बा में 6, जिला जेल हमीरपुर में 4, जिला जेल कुल्लू में 5, जिला जेल कैथू में 8, जिला जेल मंडी में 3, उप जेल नूरपुर में 4, जिला जेल सोलन में 7 और जिला जेल ऊना बनगढ़ में 7 महिला कैदी रखी गई हैं। इनमें से सजा पा चुकी 33 महिलाओं में 15 आदर्श जेल कंडा, आदर्श सैंट्रल जेल नाहन में 8, जिला जेल चम्बा में 1, लाला लाजपत राय जिला एवं ओपन एयर सुधार गृह धर्मशाला में 8 और जिला जेल हमीरपुर में एक महिला कैदी अपनी सजा काट रही है, जबकि 64 महिलाओं के मामले अभी अदालत में विचाराधीन हैं।
क्षमता से अधिक भरे हुए हैं प्रदेश के कारागार
राज्य में 15 जेलों में 2560 महिला और 2560 पुरुष कैदियों को रखने की व्यवस्था है, जिसमें 2350 पुरुष व 210 महिला कैदी शामिल हैं, लेकिन राज्य की कारागारों में 9 जुलाई तक 2887 कैदी रखे हुए हैं, जिसमें 2790 पुरुष व 97 महिला कैदी शामिल हैं। हालांकि महिला कैदियों की संख्या कम है, लेकिन पुरुषों की संख्या कहीं अधिक है। यदि पुरुष कैदियों की बात की जाए तो आदर्श सैंट्रल जेल कंडा में 408 की बजाय 509, सैंट्रल जेल नाहन में 456 की जगह 498, बिलासपुर जेल में 154 की जगह 195, चम्बा जेल में 128 में से 128, लाला लाजपत राय जिला एवं ओपन एयर सुधार गृह धर्मशाला में 315 की जगह 382, हमीरपुर जेल में 58 की जगह 81, कुल्लू जेल में 28 की जगह 59, कैंथू जेल में 173 की जगह 267, मंडी जेल में 83 की जगह 202, बोरस्टल जेल मंडी में शून्य, उप जेल नूरपुर में 26 की जगह 38, सोलन जेल में 90 की जगह 184, बनगढ़ जेल में 166 की जगह 189 और उप जेल कल्पा में 20 की जगह 22 कैदी रखे हुए हैं, जबकि उप जेल नालागढ़ में 150 की जगह 24, ओपन एयर जेल बिलासपुर में 80 में 12 कैदी रखे हुए हैं। नालागढ़ व बिलासपुर जेल में ही क्षमता से कम कैदी हैं, जबकि अन्य कारागार क्षमता से अधिक भरे हुए हैं।
1031 को मिल चुकी है सजा, 1856 के मामले विचाराधीन
राज्य के कारागार में बंद 2887 कैदियों में से 1031 को सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि 1856 कैदियों के मामले अदालत में विचाराधीन चल रहे हैं। सजा पाने वाले 1031 कैदियों में 998 पुरुष, जबकि 33 महिलाएं हैं। विचाराधीन मामलों में 1856 कैदियों में से 1792 पुरुष व 64 महिला कैदी शामिल हैं।