कोरोना के प्रकोप से प्रदेश सरकार ने अत्याधिक संक्रमित शहरों की सूची को संशोधित किया

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 11:57 PM (IST)

शिमला: कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बीच हिमाचल सरकार ने अत्याधिक संक्रमित शहरों की सूची को संशोधित किया है। इस सूची में दिल्ली के सभी जिले, चेन्नई, मुंबई, ठाणे, पूणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलुरु (अर्बन), पालघर (महाराष्ट्र), कोलकाता, औरंगाबाद (बिहार), चेंगलपट्टू (तमिलनाडू), सूरत (गुजरात), रायगड (महाराष्ट्र), गुरुग्राम (हरियाणा), नासिक (महाराष्ट्र), थिरूवल्लूर (तमिलनाडु), रंगारेड्डी (तेलगांना), मदुरई (तमिलनाडू) और फरिदाबाद (हरियाणा) शामिल हैं। पहले की सूची में शामिल रहे जयपुर, जोधपुर, हावड़ा तथा इंदौर शहरों को बाहर कर दिया गया है। कुछ शहर जोड़े गए हैं। उक्त 20 शहरों से यहां से आने वालों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। क्वारंटाइन होने के बाद छठे या सातवें दिन उनके कोरोना टैस्ट किए जाएंगे और रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद उन्हें बाकी की अवधि के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। उपरोक्त शहरों से आने वाले व्यक्ति पेड क्वारंटाइन की सुविधा भी ले सकते हैं। ऐसे क्षेत्रों से आने वाले छोटे बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को होम क्वांरटाइन करने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News