हिमाचल में कोरोना के 35 मामले

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 11:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में सोमवार की रफ्तार कुछ हद तक थमती नजर आ रही है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 35 पॉजिटिव मामले आए हैं। प्रदेश में अब कुल 408 सक्रिय मामले रह गए हैं। सोमवार को आए नए मामलों में बिलासपुर, मंडी व चंबा में 1-1, हमीरपुर 4, कांगड़ा 3, शिमला 7, सिरमौर 11, सोलन 5 व ऊना के 2 मरीज शामिल हंै। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 57245 पहुंच गया है। वर्तमान में 408 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। हिमाचल में कोरोना से अभी तक 961 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News