Shimla: ठेकेदारों को 30 अप्रैल तक कर दिया जाएगा बकाया राशि का भुगतान : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 09:11 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त विभाग को 30 अप्रैल से पहले लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और अन्य विभागों के ठेकेदारों के सभी बकाया भुगतान जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वित्त विभाग के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमकेयर योजना के अंतर्गत आईजीएमसी शिमला, पीजीआई चंडीगढ़, टांडा मैडीकल कालेज के लंबित बिलों के भी शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को सहारा योजना के लाभार्थियों की किस्तें जारी करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से प्रदेश की वित्तीय स्थिति मजबूत हो रही है। प्रधान सचिव वित्त दिवेश कुमार और विशेष सचिव वित्त सौरभ जस्सल भी बैठक में उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि विभागीय कार्यों को करने वाले ठेकेदार बकाया राशि का भुगतान नहीं करने से नाराज हैं। इसके अलावा विपक्षी भाजपा ने भी ठेकेदारों को बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया। ऐसे में लगातार शिकायतों के मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद इस मामले को लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों से बैठक करके वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठेकेदारों की लंबित वित्तीय अदायगियों का इस माह के अंत तक भुगतान किया जाए। इसके अलावा हिमकेयर योजना का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए सरकार इस राशि का भुगतान भी करेगी। पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से शुरू की गई सहारा योजना में भी पात्र लोगों को राशि का भुगतान समय-समय पर होता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News