Shimla: कांस्टेबल भर्ती को लेकर महिलाओं में क्रेज, 308 पदों के लिए आए 39,600 आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 04:43 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन आए हैं। पुलिस कांस्टेबल के 1,088 पदों के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे थे और तय समयावधि में बड़ी संख्या में ये आवेदन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास पहुंचे हैं। महिला कांस्टेबल के 308 पदों के लिए आयोग के पास करीब 39,600 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसके अलावा पुरुष कांस्टेबल के 708 पदों के लिए करीब 89,700 आवेदन आए हैं। यानी कि पुरुष व महिला कांस्टेबलों के कुल 1,088 पदों के लिए 1,29,300 आवेदन आए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब आयोग की ओर से तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले 31 अक्तूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस तिथि तक 93,000 से अधिक आवेदन आ चुके थे, लेकिन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 12 नवम्बर को रात 11.59 बजे तक बढ़ाई थी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाने के निर्देश भी आयोग को दिए गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने के बाद काफी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया।
आवेदनकर्त्ताओं का होगा ग्राऊंड और फिजिकल टैस्ट, उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की होगी लिखित परीक्षा
पुलिस कांस्टेबल के 1,088 पदों के लिए आवेदन आने के बाद अब आवेदनों की छंटनी होगी। छंटनी के बाद पात्र उम्मीदवारों का ग्राऊंड और फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट होगा। फिजिकल स्टैंडर्ड टैस्ट के दौरान उम्मीदवारों को हाइट के लिए तय मापदंडों के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। फिजिकल स्टैंडर्ड टैस्ट व फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट में फेल होने वाले उम्मीदवार अयोग्य घोषित हो जाएंगे। फिजिकल स्टैंडर्ड टैस्ट व फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट के बाद पुलिस विभाग उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की सूची अंकों सहित लोक सेवा आयोग को देगा। फिजिकल टैस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और 90 अंकों के पेपर में उम्मीदवारों से 90 ऑब्जैक्टिव टाइप मल्टीपल च्वायस प्रश्न पूछे जाएंगे।