Shimla: एक परिवार में कांग्रेस का पूरा संसार, सत्ता में आने पर सबको ठगा : भाटिया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 04:48 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि एक परिवार में कांग्रेस का पूरा संसार बसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सबको ठगने का काम करती है। हालांकि जनता से इस तरह की वायदाखिलाफी करने वालों की भाजपा ईंट से ईंट बजाएगी। गौरव भाटिया यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के समय जो गारंटियां दीं वे सब फेल हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी 28 लाख महिलाओं को 1,500 रुपए प्रतिमाह देने, 2 वर्ष में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने, सबको 300 यूनिट फ्री बिजली देने और पशुपालकों से 100 रुपए लीटर के हिसाब से दूध खरीदने में फेल रहे हैं। सरकार की इस विफलता को लेकर भाजपा एक सप्ताह तक जनता के बीच जाकर अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने का जश्न नहीं मना सकती।

सरकारी कोष मित्रों पर लुटाया, अब वेतन देने को पैसे नहीं
गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सरकारी कोष को मित्रों पर लुटाने का काम किया है। इस कारण अब नौबत यहां तक आ गई है कि कर्मचारियों को वेतन व पैंशनरों को पैंशन देने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब कठिन वित्तीय हालात का सरकार को आभास था तो झूठी गारंटियां देने के अलावा मित्रों के ऊपर धन क्यों लुटाया? आज हिमाचल सरकार सीएम को समोसे नहीं मिलने पर उसकी सीआईडी जांच करने और टॉयलेट टैक्स लगाने जैसे निर्णय लेने के कारण पूरे देश में हंसी का पात्र बनकर रह गई है।

हिमाचल की मदद करने से पीछे नहीं हटेगी केंद्र सरकार
गौरव भाटिया ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश की मदद करने में केंद्र सरकार पीछे नहीं हटेगी। इसी कारण प्रदेश को 1 लाख करोड़ रुपए के फोरलेन प्रोजैक्ट और टनल, पीएमजीएसवाई के तहत 3,000 करोड़ रुपए, बिना शर्त 1.11 लाख आवास स्वीकृति और आपदा के समय 1,800 करोड़ रुपए की मदद की है। इसके अलावा एम्स, बल्क ड्रग पार्क और मैडीकल डिवाइस पार्क जैसे बड़े प्रोजैक्ट स्वीकृत किए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर पूर्व भाजपा सरकार के समय में शुरू की गई हिमकेयर योजना, सहारा योजना, प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान और स्वावलंबन योजना को बंद करने का आरोप लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News