Shimla: कॉलेज शिक्षकों के लिए बनी अवार्ड पॉलिसी, कैबिनेट में होगा फैसला
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 06:56 PM (IST)
शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार अगले शैक्षणिक सत्र में शिक्षक दिवस पर कालेजों के शिक्षकों को भी सम्मानित करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से इन शिक्षकों के लिए अवार्ड पॉलिसी बना दी गई है, जिसे आने वाले दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस अवार्ड के लिए कालेज के 2 प्रधानाचार्य और 5 प्रोफैसरों का चयन होगा। इसमें अवार्डी शिक्षकों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी। इन्हें अवार्ड तय नियमों के तहत दिया जाएगा, इसमें शिक्षकों के रिजल्ट, छात्र हित में असाधारण कार्य सहित एसीआर भी देखी जाएगी।
बताया जा रहा है कि बीते 5 वर्ष लगातार एसीआर में वैरी गुड प्राप्त करने वाले प्रोफैसर और 2 वर्ष लगातार एसीआर में वैरी गुड प्राप्त करने वाले प्रधानाचार्य ही इस अवार्ड के लिए पात्र होंगे। प्रोफैसर के लिए 5 वर्ष नियमित यूजी कक्षाओं को पढ़ाने और प्रधानाचार्य के लिए 2 वर्ष का नियमित कार्यकाल अनिवार्य होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। प्रोफैसर को पुरस्कार के तौर पर नकद राशि देनी है या सेवा विस्तार दिए जाने का फैसला कैबिनेट में होगा। हालांकि विभाग ने इन्हें स्कूल शिक्षकों की तरह सम्मानित करने का प्रस्ताव भेजा है।
उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी
उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी, जो ऑनलाइन आवेदनों की छंटनी करेगी। शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली कमेटी प्रोफैसर के विषयों के परिणाम, उनके व्यवहार, अनुसंधान, प्रकाशित पुस्तकों के आधार पर 75 नंबरों के आधार पर उनका चयन करेंगे। इसके बाद शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी चयन करेगी। अंतिम चयन 100 नंबरों के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान साक्षात्कार भी होंगे।