विधानसभा : कुल्लू व चिंतपूर्णी में 4 युवकों के डूबने का मामला सदन में गूंजा
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 05:17 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): सैंज पिन पार्वती नदी में बहाली गांव के समीप 2 आईटीआई प्रशिक्षुओं एवं चिंतपूर्णी में 2 अन्य युवकों के डूबने का मामले की गूंज सदन में सुनाई दी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने सदन में उठे इस मामले का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार नदी-नालों के किनारे डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे स्थानों को तत्काल चिन्हित करके वहां पर चेतावनी वाले बोर्ड लगाएगी। उन्होंने कहा कि ब्यास नदी और चिंतपूर्णी में 2-2 युवकों के डूबने की घटना से चिंतित है। उन्होंने इन घटनाओं को दुखद बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मामले को उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के 2 आईटीआई प्रशिक्षओं गुम होने की सूचना सामने आई थी।
बाद में पता चले कि यह दोनों युवक नहाने गए थे और डूबने के कारण इनकी दुखद मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दोनों युवकों के शव मिल गए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की तथा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। विधायक सुदर्शन बबलू में चिंतपूर्णी क्षेत्र में 2 युवकों के डूबने का मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम और बरसात के दिनों में ऐसी घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे में जो भी संभव हो सरकार को इसके लिए काम करना चाहिए।
सरकार को कड़े कदम उठाने की आवश्यका : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े नदी-नाले हैं। इनमें गर्मियों और बरसात के दौरान ऐसी घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है। इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने एवं लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है।