Shimla: मुख्य सचिव की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए सक्सेना
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 09:50 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य सचिवों की 2 दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना दिल्ली गए हैं। मुख्य सचिवों की इस चौथी बैठक में केंद्र एवं राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा होनी है। सम्मेलन में उद्यमिता, रोजगार और कौशल को बढ़ावा देना जैसे विषयों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी। इसी तरह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थायी रोजगार के अवसर सृजित करने, विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, ग्रामीण गैर-कृषि क्षेत्र, शहरी विकास, नवीकरणीय ऊर्जा और परिपत्र अर्थव्यवस्था पर चर्चा होगी।
चर्चा के लिए कृषि में आत्मनिर्भरता के लिए खाद्य तेल और दालों का उत्पादन बढ़ाने, वृद्ध आबादी के लिए देखभाल अर्थव्यवस्था, पीएम सूर्य घर योजना के तहत नि:शुल्क बिजली योजना के कार्यान्वयन और भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन जैसे विषय शामिल किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस तरह का पहला सम्मेलन वर्ष, 2022 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया था। इसके बाद जनवरी, 2023 और दिसम्बर, 2023 में दिल्ली में दूसरा व तीसरा सम्मेलन आयोजित हुआ था। अब चौथा सम्मेलन फिर से दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के मुख्य सचिव प्रदेश से जुड़े विषयों को उठाएंगे।