केंद्र से आपदा के लिए नहीं मिली सहायता राशि : विक्रमादित्य
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 07:01 PM (IST)
शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र से आपदा के लिए कोई भी सहायता राशि नहीं मिली है। केंद्र जिस राशि को देने की बात कर रहा है वह विभिन्न योजनाओं के तहत राशि दी गई है। शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र से सहायता नहीं मिलने के बावजूद प्रदेश सरकार सड़कों को खोल रही है। आवश्यकता के अनुसार सड़कों खोलने के लिए 264 मशीनरी तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सेब उत्पादक क्षेत्रों की बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश से लोक निर्माण विभाग को 183 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी भी 117 छोटी व बड़ी सड़कें बंद हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश को पिछले साल जितना नुक्सान नहीं हुआ है। 79 सडक़ों को मंगलवार तक खोल दिया जाएगा।