विमल नेगी मौत मामला: कल दिल्ली से शिमला पहुंचेगी CBI की जांच टीम

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उच्च न्यायालय आदेशों के बाद हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर सीबीआई की एक टीम सोमवार को शिमला पहुंचेगी। सीबीआई की शिमला स्थित एंटी करप्शन यूनिट ने मामले से जुड़ा रिकाॅर्ड पुलिस द्वारा उपलब्ध न करवाए जाने की जानकारी मुख्यालय को दे दी है। ऐसे में सोमवार को सीबीआई की टीम शिमला पहुंचने पर हाईकोर्ट में अपना पक्ष रख सकती है। डीजीपी के निर्देशों के बाद निलंबित एएसआई पंकज की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी गई है। इस संबंध में निदेशक सीबीआई दिल्ली और एसीबी यूनिट शिमला को भी सूचित किया गया है। गौरतलब है कि एएसआई पंकज की राऊंड द क्लॉक (24 घंटे) सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यालय की तरफ से दिए गए हैं।

विमल नेगी मौत मामले की जांच के बाद जिस तरह के आरोप एसपी शिमला संजय गांधी ने डीजीपी सहित अन्य कुछ अन्य अधिकारियों पर लगाए हैं, उससे प्रदेश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस मुख्यालय विमल नेगी मामले पर तत्काल प्रभाव से यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश जारी कर चुका है। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि इस मामले में पुलिस या एसआईटी की ओर से आगे कोई कार्रवाई या जांच नहीं की जानी चाहिए, जब तक सीबीआई से कोई निर्देश न हो। दूसरी तरफ सीबीआई की एसीबी यूनिट शिमला को रिकॉर्ड उपलब्ध न करवाए जाने से तरह-तरह की चर्चाओं का दौर गर्म है।

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण
पुलिस मुख्यालय की तरफ से रविवार को एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसमें उल्लेख है कि यह संज्ञान में आया है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक कनिष्ठ अधिकारी द्वारा एक संवैधानिक प्राधिकरण के प्रति अनुचित टिप्पणी की गई है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय इस अनधिकृत एवं अनुचित उल्लेख पर गहरा खेद प्रकट करता है। यदि इससे किसी को कोई असुविधा हुई हो तो उसका हमें खेद है। यह विचार संपूर्ण हिमाचल प्रदेश पुलिस की भावना का प्रतिनिधित्व नहीं करते। सभी अधिकारी अपने-अपने पदों पर कर्त्तव्य के प्रति समर्पित हैं तथा संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए कटिबद्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News