10 जुलाई को होगी मंत्रिमंडल की बैठक

Wednesday, Jul 08, 2020 - 10:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 10 जुलाई को होगी। इस बैठक में प्रदेश में आर्थिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में राज्य की सीमाएं पर्यटकों को खोलने से उत्पन्न स्थिति सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की संभावना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की सीमाओं को बाहरी लोगों को खोलने को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इसको लेकर सत्तारूढ़ भाजपा को आड़े हाथों लिया है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण न फैले, इसको लेकर नई रणनीति तैयार की जा सकती है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलग से प्रैजैंटेशन भी दिए जाने की संभावना है। प्रदेश में निवेश को जमीन पर लाने सहित अन्य विषयों पर भी बैठक में चर्चा की संभावना है। इसी तरह से विभिन्न विभागों की तरफ से लाए गए विषयों पर भी चर्चा होगी।

Kuldeep