Kangra: बैजनाथ में होगा पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह का आयोजन
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 08:48 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस राज्य स्तरीय समारोह इस बार बैजनाथ में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रदेश के कर्मचारी और पैंशनर्ज इस दौरान बकाया एरियर व डीए की आस लगाए बैठे हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला और विशेषकर बैजनाथ में स्थानीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कोई घोषणा कर सकते हैं। हालांकि आगामी बजट में ही मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।