Shimla: बद्दी की आबोहवा हुई खराब, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 09:40 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा फिर खराब हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली की तरह बद्दी में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इससे लोगों को विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कुछ दिनों से राज्य में बद्दी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। यहां पर रविवार को प्रदूषण का स्तर यानी ए.क्यू.आई. (एयर क्वालिटी इंडैक्स) 200 को पार करते हुए 241 रिकार्ड किया गया। यानी इस शहर की हवा बहुत ही खराब है। यहां पर एक दिन पहले यानी 4 जनवरी को ए.क्यू.आई. 344 रिकार्ड किया गया था। वहीं 3 जनवरी को 289, 2 जनवरी को 177 तथा 1 जनवरी को 192 रिकार्ड किया गया था। नए वर्ष से ही क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।

प्रदेश में 4 शहरों की आबोहवा अच्छी
हिमाचल प्रदेश में 4 शहरों की आबोहवा अच्छी है। रविवार को शिमला, धर्मशाला, मनाली व परवाणू की हवा अच्छी रही। शिमला में एक्यूआई 33 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह धर्मशाला का एक्यूआई 49, मनाली का 26 तथा परवाणू का 41 रिकार्ड किया गया।

1 शहर की हवा मॉडरेट
राज्य के 1 शहर की आबोहवा मॉडरेट है यानी यहां का एक्यूआई 100 से 200 के बीच है। इसमें बरोटीवाला शामिल है। यहां का एक्यूआई 102 रिकार्ड किया गया। इसके अलावा राज्य के 6 शहरों की आबोहवा सैटिस्फैक्टरी है। इन शहरों में सुंदरनगर, ऊना, डमटाल, पांवटा साहिब कालाअंब व नालागढ़ शामिल हैं जहां का एक्यूआई 50 से 100 के बीच रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News