खराब मौसम के कारण टला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा : सुक्खू

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 05:22 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का कार्यक्रम टल गया। उनका रामपुर के समेज सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण इस दौरे को स्थगित कर दिया गया। अब प्रधानमंत्री का फिर से मौसम खुलने पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम बनेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के सूचना मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को फोन पर दी गई थी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार दिखता नजर आ रहा है तथा आने वाले समय में आर्थिकी में तेजी से सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने साधन-संपन्न लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती की है। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले समय में संपन्न वर्ग को दी जाने वाली सुविधाएं कम की जा सकती हैं।

मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करें युवा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवाओं को मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की ताकत को समझते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने मतदान के लिए युवाओं की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की थी, ताकि लोकतंत्र को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को पूरी मेहनत से काम करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News