Shimla: ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग के बाद भी निजी बीएड कालेजों में 2659 सीटें खाली
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:17 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन निजी बीएड कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग आयोजित हुई। काऊंसलिंग प्रक्रिया मेें 153 उम्मीदवार शामिल हुए और इनमें से 142 उम्मीदवारों को प्रवेश मिला। प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों ने फीस जमा करवाने के साथ ही अपनी एडमिशन कन्फर्म की। इस काऊंसलिंग प्रक्रिया के पूरी होने के बाद भी निजी बीएड कालेजों में अब 2659 सीटें खाली रह गई हैं।
5 राऊंड की काऊंसलिंग के बाद एचपीयू के अधीन निजी बीएड कालेजों में एचपी कोटा व मैनेजमैंट कोटे की बीएड की 2801 सीटें खाली रह गई थीं, लेकिन मंगलवार को विश्वविद्यालय में हुई काऊंसलिंग के बाद भी 2659 सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय की बीएड एडमिशन की सैंट्रल कमेटी ने प्रवेश परीक्षा के पास प्रतिशत अंकों में 10 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया था।
अब ओपन ऑन स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग आयोजित होने के बाद अब 12 व 13 नवम्बर को मैनेजमैंट कोटे के तहत खाली पड़ी बीएड की सीटों पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपने पसंद के कालेज में जाकर एडमिशन लेने के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद 14 नवम्बर को बीएड की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट तैयार करनी होगी और प्रवेश हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सूचना विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद 15 से 17 नवम्बर तक कालेज स्तर पर उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन होगी और मैनेजमैंट कोटे के तहत एडमिशन मिलने पर फीस जमा करवानी होगी।

