Shimla: कई डिपुओं में नहीं मिला अगस्त के आटे का कोटा, महीना खत्म

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 11:10 AM (IST)

शिमला, (राजेश): राजधानी शिमला के कई डिपुओं में सस्ते राशन के उपभोक्ताओं को अगस्त माह का कोटा नहीं मिला है। शहर में सरकारी डिपुओं को छोड़कर शहर कसुम्पटी कालोनी डिपो सहित शहर के कई डिपुओं उपभोक्ताओं को आटे का कोटा नहीं मिला है।

राशन उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार डिपुओं में आटे के कोटे की सप्लाई 20 अगस्त तक खत्म हो गई थी। इसके बाद डिपो संचालकों द्वारा खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों से आटे के कोटे की सप्लाई मांगी गई थी और तर्क दिया था कि उपभोक्ताओं को आटा नहीं मिला है, ऐसे में आटा भेजा जाए लेकिन बार- बार आग्रह के बाद भी डिपुओं में आटा नहीं पहुंचा।

ऐसे में शहर के कई उपभोक्ता अगस्त माह के आटे के कोटे से वंचित रह गए हैं जिससे उपभोक्ताओं में रोष भी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वे राशन के कोटे से हर माह आटा खरीदते हैं तो अगस्त माह में क्यों आटा नहीं दिया गया। वहीं अब अगले माह यानी सितम्बर माह में नई दरों से आटा व चावल मिलेगा। ए.पी.एल. उपभोक्ताओं को 13 रुपए किलो चावल व 12 रुपए किलो आटा मिलेगा। वहीं बी.पी.एल. उपभोक्ताओं को 10 रुपए प्रतिकिलो चावल व 9.30 पैसे प्रति किलो आटा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News