15 अगस्त को 22 विद्यालयों को मिलेगा स्वच्छता पुरस्कार

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 06:12 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के 22 विद्यालयों को 15 अगस्त को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया जाएगा। संबंधित जिलाधीश विद्यालयों को यह पुरस्कार देंगे। इस दौरान समग्र श्रेणी के 16 विद्यालयों व उप श्रेणी के 6 विद्यालयों को यह राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलेगा। हाल ही में प्रधान सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा गहन जांच के बाद उक्त 22 विद्यालयों का चयन किया गया है। विभाग ने इन विद्यालयों के नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेज दिए हैं, जहां इन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ये सभी विद्यालय फाइव स्टार रैकिंग वाले विद्यालय हैं। गौर हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 12 जनवरी 2022 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना शुरू की थी। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया गया, जिस पर सरकारी व निजी विद्यालयों को आवेदन करने को कहा गया था।

इन विद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार
इस दौरान समग्र श्रेणी में जिला शिमला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला टुटू, ननखड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझियोटी, प्राथमिक पाठशाला पोर्टमोर, जिला कांगड़ा के  प्रताप वल्र्ड स्कूल, इंदौरा, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरस, जवाहर नवोदय पाठशाला पपरोला, जिला बिलासपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा घुमारवीं, जिला ऊना की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्ब, प्राथमिक पाठशाला नारी, धमांदरी, नागोली, हाई स्कूल बसाल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडेहर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिकपुर और जिला मंडी क ी प्राथमिक पाठशाला टिकरू शामिल है। इसके अलावा उप श्रेणी में जिला शिमला की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझियोटी को इस श्रेणी में 3 पुरस्कारों (साबुन से हाथ धोने, संचालन और रख-रखाव व व्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माण) से सम्मानित किया जाएगा। कोविड-19 की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए जिला कांगड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरस, पानी की सुविधा के लिए ऊना जिले में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल और शौचालय सुविधा के लिए ऊना जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का का चयन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News