पशुपालन विभाग में ये 46 उम्मीदवार हुए चयनित, मैरिट सूची जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 04:51 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सक अधिकारी के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें 46 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। मैरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए हालांकि 117 उम्मीदवार बुलाए गए थे, लेकिन 56 सीटों के लिए हुए इस टैस्ट के आधार पर 46 पद ही भरे जा सके और विभिन्न वर्गों में 10 पद खाली रहे।

चयनित उम्मीदवारों में अनघा एस. लोहित, ऋषभ मैहता, अंकिता शर्मा, रिधम, मृदुला शर्मा, ग्युरमेट, प्रांजल शर्मा, श्रेया कटोच, पारुल राणा, रिजु कौशल, अनमोल बिष्ट, निरमय शर्मा, अपूर्व सिंह, आरूषी कंवर, रविश शिवानी पाल, पुरुरवा शर्मा, आंचल प्राशर, एश्वर्य, राहुल नेगी, कशिश कुमार, जितेंद्र कुमार, अक्षिता, रिभा, आयुष शर्मा, दीक्षा शर्मा, रजत, विजेंद्र नेगी, प्रियंका शर्मा, अंजलि, साहिल चौधरी, चंदन, निकिता चौधरी, अलिशा, हरीश कुमार, अंकिता, विनायक जसवाल, गौरव, दीक्षा धीमान, स्वाति, मुकुल, गुलशन भारद्वाज, शुभम कौंडल, नैनिका, सुरभि सलारिया व अक्षय कुमार शामिल हैं। इसके अलावा लोक सेवा आयोग में असिस्टैंट लाइब्रेरियन के पद को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के आधार पर एक उम्मीदवार का चयन किया गया। आशीष कुमार का इस पद पर चयन हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News