Shimla: प्रभावितों को फौरी राहत देने की बजाय FIR दर्ज कर रही सरकार : जयराम
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 10:12 PM (IST)

शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फौरी राहत देने की बजाय लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का काम कर रही है। इसके अलावा व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वहां के संस्थान छीन रही है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि यदि एफआईआर दर्ज करना ही समस्या का हल है तो हमारे खिलाफ मामले दर्ज करें। उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब आपदा प्रबंधन देखने वाला मंत्री आपदा क्षेत्र में जाकर आपदा प्रभावितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर वापस लौटता है। उन्होंने कहा कि इस समय आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य करने की आवश्यकता है, लेकिन इसके विपरीत कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों पर ऐसे समय में मामले दर्ज करना उनके मनोबल को तोड़ने की कोशिश जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य की दिशा में काम नहीं हो रहा है। ऐसे में आपदा में जिन्होंने अपना बहुत कुछ खो दिया है, वही लोग अपने पैसे से सड़कें खुलवाने के लिए जे.सी.बी. और पोकलेन मशीन लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या लोगों द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्त करने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होगा? उन्होंने कहा कि तानाशाही, अराजकता या कुशासन का दौर कभी लंबा नहीं चल सकता है।
सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनने पर मोदी को दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनैस इंटैलीजैंस कंपनी के मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी ताजा लिस्ट में 75 फीसदी लोगों की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वर्ष, 2021 से लगातार इस सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं, जो उनकी वैश्विक नेतृत्व क्षमताओं का परिचायक है।