Shimla: अडानी मामले की करवाई जाए जेपीसी जांच : प्रतिभा

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 07:03 PM (IST)

अमरीका में जारी अरैस्ट वारंट को बताया गंभीर
शिमला (भूपिन्द्र):
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कारोबारी गौतम अडानी मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से जांच करवाने की मांग की है, ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके। उन्होंने अमरीका में अडानी के खिलाफ उच्च मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2236 करोड़ की घूस देने के आरोप पर अरैस्ट वारंट जारी होने को गंभीर बताया। शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस पहले से ही देश में अडानी के कामकाज पर सवाल उठाती रही है, पर न तो कभी जांच एजैंसियों ने कोई कार्रवाई की और न ही सरकार ने कभी कोई जांच के आदेश दिए। अब अमरीका की अदालत से अडानी के इस कथित घूस कांड के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी होने से स्पष्ट है कि अडानी प्रतिभूति धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं।

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले से ही अडानी के प्रतिभूत धोखाधड़ी, शेयर बाजार को प्रभावित करने व सेवी से उनके कथित सम्बंधों की जांच की मांग करते रहे हैं परंतु अफसोस है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ कथित तौर पर अडानी की नजदीकियां होने की वजह से आज दिन तक उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सेवी प्रमुख को उनके पद से तुरंत हटाने व अडानी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग का पुरजोर समर्थन किया है।

भाजपा नेता सत्ता के लालच में हुए राजनीतिक दिवालियापन का शिकार : अवस्थी
विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता सत्ता के लालच में राजनीतिक दिवालियापन का शिकार हो चुके हैं तथा उन्हें आज न प्रदेश के लोगों की चिंता है और न ही राज्य के हितों की। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि गत 5 वर्ष में जयराम ठाकुर सत्ता में रहते हुए सोए रहे और प्रदेश हितों की अनदेखी की तथा लोगों को डबल इंजन की सरकार का हवाला देकर बरगलाने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं किया।

लेकिन अब जनता काे बरगलाने में लगी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार राज्य के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए विभिन्न मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही है। अवस्थी ने कहा कि आपदा के दौरान पूरी प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों की मदद के लिए ग्राऊंड जीरो पर काम कर रही थी, वहीं भाजपा नेता सियासी रोटियां सेंकने में व्यस्त थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News