Shimla: महिला को लिफ्ट लेनी पड़ी महंगी, ऐसे हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 08:49 PM (IST)

शिमला (संतोष): गोबर से लदी एक पिकअप में एक महिला को लिफ्ट लेनी महंगी पड़ गई है। महिला इस गाड़ी में मात्र 10 मीटर ही आगे गई थी कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे महिला की मौत हो गई है और चालक सहित दो लोग घायल हो गए हैं। यह मामला ढली थाना के तहत जुन्गा पुलिस चौकी के अंतर्गत पेश आया है। पुलिस के अनुसार उन्हें इस हादसे की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस की एक टीम गांव नालटा (पीरन) पहुंंची, जहां पर पाया कि एक पिकअप (नंबर-एचपी 65ए.0285) का चालक प्रदीप कुमार अपनी गाड़ी में बटोला गांव से गोबर लादकर पीरन के लिए चला था और उसके साथ पिकअप में अनिल कुमार भी आ रहा था।

रास्ते में सरला नाम की महिला ने पिकअप में लिफ्ट मांगी, जिस पर ड्राइवर प्रदीप कुमार ने सरला को लिफ्ट दे दी। जब वह बटोला-पीरन मार्ग पर पीरन से करीब 2 किलोमीटर पीछे पहुंचे तो पिकअप अचानक सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में महिला सरला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य दो को चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है और बीएनएस की धारा 281, 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News