Shimla: शैक्षणिक विभागों व संस्थानों ने जारी किए कक्षाओं के शैड्यूल, 18 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_22_257674051hpu.jpg)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा अकादमिक कैलेंडर व तय टीचिंग दिवस के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां अमल में लाने के लिए जारी किए गए आदेशों के बाद विभिन्न विभागों, संस्थानों व केंद्रों ने कक्षाओं का टाइम टेबल/शैड्यूल जारी करना शुरू कर दिया है। कुछ विभागों व संस्थानों ने यह शैड्यूल जारी कर दिया है। अब आगामी दिनों में शेष विभाग व संस्थान भी कक्षाओं का शैड्यूल जारी कर देंगे। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के तुरंत बाद विभिन्न शैक्षणिक विभागों के अलावा संस्थानों व केंद्रों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
कक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 फरवरी तक अकादमिक कैलेंडर व टाइम टेबल डीन ऑफ स्टडीज कार्यालय में सबमिट करने के निर्देश विभागों, संस्थानों व केंद्रों के अध्यक्षों/निदेशकों/मुखिया को दे रखे हैं। एचपीयू ने सभी विभागों व संस्थानों को टाइम टेबल अपने नोटिस बोर्ड व वैबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद अगर कोई बदलाव किया जाता है तो संबंधित विभाग व शिक्षण संस्थान को इस संबंध में सूचना डीन ऑफ स्टडीज को भेजने के भी निर्देश दे रखे हैं।