Shimla: 67 कालेजों ने नहीं भेजी की-परफाॅर्मैंस इंडिकेटर से संबंधित सूचना, डिफाल्टर घोषित

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 09:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उच्च शिक्षा विभाग ने की-परफाॅर्मैंस इंडिकेटर से संबंधित सूचना न भेजने पर प्रदेश के 67 कालेज को डिफॉल्टर घोषित किया है। विभाग ने इन कालेजों की सूची भी जारी की है। इसके साथ ही इन्हें की-परफाॅर्मैंस इंडिकेटर से संबंधित सूचना दो दिन में शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा है। इसके तहत कालेजों से मुलभूत सुविधाओं सहित एनरोलमैंट, नैक एक्रिडेशन सहित संबंधित सूचनाएं मांगी गई हैं। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी कालेजों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे, लेकिन 67 कालेजों से उक्त जानकारी अभी आना बाकी है।

विधानसभा के बजट सैशन के लिए कालेजों से मांगी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की रिपोर्ट
उच्च शिक्षा विभाग में विधानसभा के बजट सैशन के लिए सभी कालेजों को निर्देश जारी कर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की अपडेट देने को कहा है। विभाग ने कालेजों को 31 जनवरी 2025 तक की लेटैस्ट पोजीशन की जानकारी देने को कहा है। इसके साथ ही 31 जनवरी 2025 तक कालेज सभी तरह के फंड की डिटेल, उक्त तय अवधि में सैल्फ फाइनांसिंग स्कीम के तहत लगे कर्मचारियों की जानकारी भी देने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News