22 फरवरी को पेश करेगी नगर निगम अपना बजट, वरिष्ठ नागरिकों ने दिए सुझाव

Monday, Feb 10, 2020 - 07:20 PM (IST)

शिमला, (तिलक राज): शिमला नगर निगम 22 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रहा है । बजट किस तरह का हो इसके लिए नगर निगम शहरवासियों से सुझाव ले रहा है । सोमवार को शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने बजट को लेकर अपने 10 सुझाव नगर निगम की महापौर ओर उप महापौर को सौंपे। इन सुझावों में शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के नालों में पार्किंग बनाने, शराब के बढ़ते चलन को कम करने के लिए शहर में काऊंसलिंग केंद्र खोलने के लिए बजट में प्रबधान करने, रानी झांसी पार्क में आधुनिक मल्टी स्टोरी पार्क बनाने जिसमे एक फ्लोर वरिष्ठ नागरिकों को देने, कमला नेहरू अस्पताल से लेकर कार्ट रोड तक कवर्ड पाथ बनाने, शहर में जेबरा क्रॉसिंग बनाने, शिमला जल निगम से पानी का वितरण वापस लेकर नगर निगम को देने, सब्जी मंडी को आधुनिक तरीके से बनाने नालों में कार वाशिंग सैंटर खोलने जैसे सुझाव वरिष्ठ नागरिकों ने दिए हैं । वरिष्ठ नागरिक सुभाष वर्मा का कहना है कि नगर निगम अपना बजट तैयार कर रहा है । बजट में खास कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रावधान हो इसका आग्रह नगर निगम की महापौर से किया गया है साथ शहर में अन्य कार्यों को भी बजट में भी प्रावधान किया जाना चाहिए । वरिष्ठ नागरिकों की ओर से 10 सुझाव नगर निगम को दिए गए हैं।

लोगों के सुझावों के आधार पर ही नगर निगम अपना बजट तैयार करने की कोशिश करेगी

उधर, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम वित्त वर्ष 2020 -21 का बजट 22 फरवरी को पेश करने जा रहा है । बजट किस तरह का होना चाहिए इसको लेकर शहरवासियों से सुझाव मांगे गए हंै । आज शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने अपने सुझाव दिए हैं और उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लोगों के सुझावों के आधार पर ही नगर निगम अपना बजट तैयार करने की कोशिश करेगी ।

Kuldeep