Shimla: 140 करोड़ के प्रोजैक्ट का श्रेय लेने के लिए कांग्रेसी नेताओं में मची होड़ : जयराम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 08:26 PM (IST)

शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 140 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट मंजूर किए हैं, जिसमें 21 पुलों का निर्माण व मुरम्मत कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मिली इस मदद का श्रेय लेने के लिए अभी से कांग्रेस नेताओं में होड़ मच गई है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि इसके बावजूद सुख की सरकार प्रधानमंत्री को कोसने से बाज नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि ऊना में झलेड़ा-घालूवाल के फोरलेन पुल के लिए 37 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
साथ ही सिंचाई योजना के लिए 42 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। अब प्रदेश कांग्रेस के नेता इसका श्रेय लेने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश को पिछले 2 वर्ष में लगभग 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का सहयोग विभिन्न प्रकार के प्रोजैक्टों में दिया गया है। समग्र शिक्षा योजना के तहत प्रदेश को 824 करोड़ रुपए और मनरेगा के तहत 1,920 करोड़ रुपए की सहायता मिल चुकी है।
इसी तरह रेलवे के लिए लगभग 2,750 करोड़ रुपए मिले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2,700 करोड़ रुपए और 3,000 करोड़ रुपए की मदद पहले ही हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से मिल चुकी है। केंद्र की तरफ से इस वर्ष 11,800 करोड़ रुपए बजट का आबंटन केंद्रीय बजट में किया गया है। कुल मिलाकर विभिन्न प्रोजैक्टों एवं योजनाओं में लगातार मदद मिलने के बावजूद प्रदेश सरकार सिर्फ केंद्र सरकार को कोस रही है।