चम्बा : काली छो के पास गिरा ग्लेशियर, 4 भेड़पालकों की 150 भेड़-बकरियां बर्फ में दफन
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 07:54 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): चम्बा के भरमौर उपमंडल में भरमौर से पांगी की तरफ जा रही करीब 150 भेड़-बकरियां ग्लेशियर गिरने से इसकी जद्द में आकर दफन हो गईं जबकि 50 से अधिक भेड़-बकरियों के घायल होने की सूचना है। पीड़ित भेड़पालकों के रिश्तेदार ने भरमौर प्रशासन को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की एक टीम रवाना की गई है।
जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत उल्लांसा के प्रीतम चंद पुत्र मनख गांव सतनाला डाकघर उल्लांसा, उत्तम चंद पुत्र मनख गांव सतनाला डाक घर उल्लांसा, भूपिंद्र पुत्र बेहमी गांव व डाकघर उल्लांसा तथा जग्गो पुत्र मांगनू राम पंचायत टिकरी भटियात के भेड़पालक अपनी भेड़-बकरियों के साथ भरमौर से पांगी की ओर जा रहे थे। इस दौरान काली छो जोत को पार करते समय अचानक ग्लेशियर टूटकर सामने आ गया, इसकी जद्द में आने से करीब 150 भेड़-बकरियां ग्लेशियर के नीचे दफन हो गईं, जबकि 50 भेड़-बकरियां घायल हो गईं।
पीड़ित भेड़पालक पैदल सफर तय कर मोबाइल सिग्नल प्वाइंट तक पहुंचे और अपने रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी। इसके बाद भेड़पालकों के रिश्तेदारों ने भरमौर प्रशासन को इस बारे सूचित किया। गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में भेड़पालक ऊपरी क्षेत्रों में आ जाते हैं। उल्लांसा पंचायत के प्रधान हरी सिंह अत्री ने बताया कि लगभग 150 भेड़-बकरियां काली छो जोत पर ग्लेशियर की चपेट में आने के कारण लापता हो गई हैं तथा भेड़पालक सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में भरमौर प्रशासन को सूचना दे दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here