अब लोगों से नहीं मिलेंगे शांता कुमार, कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:18 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत शांता कुमार अब लोगों से नहीं मिलेंगे। चिकित्सीय परामर्श के आधार पर शांता कुमार ने यह निर्णय लिया है, ऐसे में अब शांता कुमार लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क में रहेंगे। दिसम्बर, 2020 में शांता कुमार व परिवार के कई सदस्य कोविड-19 की चपेट में आ गए थे तथा 29 दिसम्बर को उनकी धर्मपत्नी संतोष शैलजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब शांता कुमार अपने निवास यामिनी परिसर में किसी भी बाहर से आने वाले व्यक्ति से मुलाकात नहीं करेंगे। कोरोना महामारी के मौजूदा प्रभाव के कारण चिकित्सकों ने उन्हें आम लोगों से अलग रहने की सलाह दी है। यदि किसी को उनसे कोई काम है तो वह कार्यालय के दूरभाष नंबर पर अपनी समस्या बता सकता है। शांता कुमार ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें और जब भी बाहर निकलें तो मास्क व दो गज दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News