खेत में बिजाई करने गए ट्रैक्टर चालक की मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 08:00 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): पुलिस थाना तलाई के तहत गांव रपड (खरोटा) में रविवार देर शाम खेत में ट्रैक्टर गिरने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमारी पत्नी मोहिंद्र पाल निवासी गांव रपड (खरोटा) डाकघर बरठीं तहसील झंडूता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसने मुकेश कुमार (32) पुत्र करतार सिंह गांव पीपलुघाट डाकघर मलांगण का ट्रैक्टर अपने खेत को बीजने के लिए बुलाया था। टै्रक्टर को मुकेश कुमार स्वयं चला रहा था। शिकायतकत्र्ता के मुताबिक जब वह अपने खेत के दूसरी तरफ खड़ी थी तो ट्रैक्टर करीब 15 फुट नीचे जा गिरा और मुकेश कुमार ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, जिस पर वह एकदम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शोर मचाकर गांव के लोगों को इक_ा किया। मुकेश कुमार को इलाज हेतु प्राइवेट गाड़ी में बैठाकर बरठीं अस्पताल ले गई। बरठीं अस्पताल में डाक्टरों ने मुकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। डी.एस.पी. घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।