Bilaspur: झबोला में 24 बोतलें देसी शराब बरामद, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:18 PM (IST)
शाहतलाई (हिमल): पुलिस थाना तलाई की टीम ने झबोला रेन शैल्टर के पास एक व्यक्ति से 24 बोतलें अवैध शराब बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तलाई की टीम झबोला रेन शैल्टर के पास मौजूद थी। इस दौरान सरवंश (34) निवासी गांव भुटलाड तहसील बड़सर के पास से 2 सफेद बोरों में रखी 24 बोतलें अवैध देसी शराब बरामद की। पुलिस ने धारा 39 (1) (ए) एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

